Posts

Showing posts from March, 2025

भारत की company ने गाढ़ दिए झंडे , Private कंपनी ने बना दिया Jet engine , क्या होता है turbo fan और Turbo jet इंजन -Defense News

Image
   भारत के एविएशन सेक्टर में एक नई क्रांति आने वाली है अब तक सिर्फ सरकारी एजेंसियां ही एविएशन इंजन निर्माण में सक्रिय थी लेकिन अब एक भारतीय स्टार्ट एप कंपनी डीजी प्रोपल्शन ने इस क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है दिल्ली बेस्ड इस कंपनी ने पहले ही एक माइक्रो टर्बो जट इंजन तैयार किया था और अब यह कंपनी भारत का पहला प्राइवेट टर्बो फैन इंजन विकसित करने की योजना बना रही है  यह वही तकनीक है जिस पर डीआरडीओ ने अपने कावेरी इंजन को तैयार किया था कावेरी इंजन को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लिए विकसित किया गया था और अब इस स्टार्टअप का यह कदम भारत को एयरक्राफ्ट इंजन निर्माण में आत्मनिर्भर बना सकता है आइए जानते हैं कि डीजी प्रोपल्शन क्या कर रही है और इससे भारत को क्या लाभ हो सकता है डीजी प्रोपल्शन प्राइवेट लिमिटेड डीजी पीपीएल एक दिल्ली बेस्ड कंपनी है जिसके डायरेक्टर प्रतीक धवन हैं यह कंपनी हाल ही में चर्चा में आई जब इन्होंने भारत का पहला माइक्रो टर्बोजेट इंजन तैयार किया जिसका नाम डीजी जे रखा गया डीजी ज इंजन को छोटे अनमैंड एरियल व्हीकल्स यानी ड्रोन और अन्य डि फेंस एप्लीकेशंस के लिए डि...